सलमान खान की ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म बजरंगी भाईजान बड़े पर्दे पर धूम मचाई हुई है।दर्शकों ने बजरंगी भाईजान को काफी पसंद किया है।दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद इस साल बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाएगी।फेस्टिवल के लिए इस फिल्म का सिलेक्शन हो चुका है।बुसान फिल्म महोत्सव एशिया का एक प्रतिष्ठित महोत्सव माना जाता है जिसमें बेहतरीन फिल्में प्रदर्शित होती हैं। इमेज से अलग किरदार और फिल्म करने के बाद सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ कई समारोहों में न्योता भी मिल रहा है। इस फिल्म ने इंसानियत का अच्छा संदेश दिया है।बजरंगी भाईजान का बुसान फिल्म महोत्सव के लिए चयन होने की खबर फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने ट्विटर पर दी है।कबीर ने ट्विट किया है कि बजरंगी भाईजान का चुनाव बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हो चुका है जो कि एशिया का सबसे प्रतिष्ठित समारोह माना जाता है।अब पवन और मुन्नी कोरिया जाएंगे।फिल्म के आने के बाद ही इस तरह की प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ सम्मान भी हासिल करेगी।