ईरानियन अदाकारा मंदाना करीमी ने अभी हाल हीं में अपना फोटोशूट करवाया है।इस फोटोशूट में मंदाना काफी हॉट लग रहीं हैं।मंदाना जल्द ही बालाजी मोशन पिक्चर्स की आने वाली सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल है हम 3‘ में दिखाई देंगी। ‘बिग बॉस‘ पसंद करने वाले सभी लोग मंदाना को बेचारी और शर्मीली समझते हैं लेकिन अगर करीबी सूत्रों की मानें तो मंदाना असल जिंदगी में बहुत ही बिंदास लड़की है।
हाल ही में बालाजी मोशन पिक्चर्स ने मंदाना का फोटोशूट वीडियो जारी किया जिसमें मंदाना अलग-अलग तरह की बिकिनी पहने दिखाई दे रही है।शूट पर मौजूद सूत्र ने बताया की मंदाना को एक हॉट पैंट और टैंक टॉप में फोटोशूट करना था लेकिन मंदाना ने डायरेक्टर को बिकिनी शूट का सुझाव दिया।
इन सभी बातों से यह साफ पता चलता है कि मंदाना घर के अंदर बेचारी और शर्मीली होने का सिर्फ नाटक कर रही है, जो की वो असल जिंदगी में बिल्कुल नहीं हैं।‘क्या कूल है हम 3‘ में मंदाना के साथ तुषार कपूर और आफताब भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी।