ऐसे थे सुपरस्टार राजेश खन्ना

December 29, 2015 | 04:52 PM | 1 Views
rajesh-khanna-birthday-special-niharonline

अभिनेता राजेश खन्‍ना आज अगर हमारे बीच होते तो अपना 75वां जन्‍मदिवस मना रहे होते।उनका जन्‍म पंजाब के अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को हुआ था।राजेश खन्‍ना बचपन से ही फिल्‍मों में काम करना चाहते थे, लेकिन उनके पिता इसके सख्‍त खिलाफ थे।

राजेश खन्‍ना हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्‍टार थे जिनका जादू उनके प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोलता था। उनका असल नाम जतिन अरोड़ा था।राजेश खन्‍ना ने बॉलीवुड में अपने करियर का शुरुआत फिल्‍म ‘आखिरी खत‘ से की थी। इसके बाद उन्‍होंने ‘बहारों के सपने‘, औरत के रूप और ‘राज‘ जैसी कई फिल्‍मों में काम किया लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई।

वर्ष 1969 में उन्‍होंने फिल्‍म ‘अराधना‘ में काम किया जो उनकी पहली प्‍लेटिनम जुबली सुपरहिट फिल्‍म थी। इस फिल्‍म ने उन्‍हें सुपरस्‍टार बना दिया।इसके बाद उन्‍होंने 15 सुपरहिट फिल्‍में दी। राजेश खन्‍ना ने मार्च 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। वर्ष 1969-71 में लगातार उन्‍होंने 15 सुपरहिट फिल्में दीं जिनमें आराधना, इत्तफाक,दो रास्ते, बंधन, डोली,सफर,खामोशी,कटी पतंग, आन मिलो सजना, ट्रेन,आनंद,सच्चा झूठा, दुश्मन,महबूब की मेहंदी, हाथी मेरे साथी शामिल है।
18 जुलाई 2012 को वे इस दुनिया को अलविदा कह गये। उनके गाने आज भी उनके चहेते के दिलों में बसे हुए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय