कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-9‘ 11 अक्टूबर से प्रसारित होने वाला है। बताया जा रहा है कि रात 10.30 बजे से शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। हर बार की इस बार भी ‘बिग बॉस‘ के इस सीजन में ट्रवीस्ट है। ‘बिग बॉस-9‘ में इस बार डबल ट्रबल काॅन्सेप्ट को दिखाया जाएगा। इस बार भी शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।
हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें बताया जा रहा है कि शो 11 अक्टूबर से प्रसारित होगा। शो के नये प्रोमो में दो जोकर नजर आ रहे हैं और ‘डबल ट्रबल‘ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सलमान बता रहे है कि कैसे बिग बॉस के घर में साथ-साथ रहने से प्यार बढ़ता है।
शो 11 अक्टूबर से शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक प्रतिभागियों की फाइनल सूची जारी नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के अनुसार सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शो सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा। हालांकि शो का प्रीमियर 11 अक्टूबर को रात 9.00 बजे से होगा।