फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक कोंकणा सेन शर्मा का आज जन्मदिन है।कोंकणा ने बचपन से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी और आज भी एक से बढ़कर फिल्मों का हिस्सा बनती रहती हैं।कोंकणा का जन्म 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता में हुआ था।इनके पिता एक मशहूर पत्रकार और साइंस राइटर हैं और इनकी मां अपर्णा सेन हैं जो फिल्म डायरेक्टर और एक्टर हैं।
कोंकणा ने कोलकाता के कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल और सेंट स्टीफेन कॉलेज से पढ़ाई की है।1983 की बंगाली फिल्म इंदिरा से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में काम शुरू किया।बड़े होने पर कोंकणा ने बंगाली फिल्म ‘एक जे आछे कन्या‘ से फिल्मों में एंट्री मारी।इस फिल्म में कोंकणा का नेगेटिव किरदार था।साल 2002 में कोंकणा ने मशहूर फिल्ममेकर ऋतुपर्णो घोष की फिल्म ‘तितली‘ में काम किया, जिसमें कोंकणा की मां अपर्णा सेन और मिथुन चक्रबर्ती भी थे।
फिल्म जगत में कोंकणा सेन शर्मा को पहचान फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस अय्यर‘ से मिली।यह साल 2002 में आई थी। इसका निर्देशन उनकी मां अपर्णा सेन शर्मा ने ही किया था।इस फिल्म के लिए कोंकणा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था।साल 2005 में कोंकणा ने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘पेज 3‘ में एक पत्रकार का किरदार निभाया और फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।कोंकणा ने विशाल भरद्वाज की ‘ओंकारा‘ फिल्म में भी अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला।
3 साल के प्रेम सम्बन्ध के बाद कोंकणा ने अभिनेता रणवीर शोरी से विवाह किया और उन दोनों का एक बीटा ‘हारुन‘ भी है।कुछ वक्त पहले रणवीर और कोंकणा ने आपसी बातचीत के बाद एक दूसरे से अलग होने का भी फैसला कर लिया है और दोनों अभी साथ नहीं हैं।