क्राइम पेट्रोल को होस्ट करेंगे रणवीर सिंह

December 02, 2015 | 04:59 PM | 2 Views
ranveer-singh-to-host-television-show-crime-patrol-niharonline

अभिनेता रणवीर सिंह अब टेलीविजन पर आने वाले अपराध अधारित कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल के दो एपिसोड की मेजबानी करेंगे।रणवीर इस कार्यक्रम के 14 और 17 दिसंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड को होस्ट करेंगे।आपको बता दें कि बाजीराव मस्तानी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ही दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

देश के पुलिसकर्मियों की बहादुरी को सलाम करने और समाज की सुरक्षा के लिए उनकी अनवरत सेवा को सम्मानित करने के लिए चैनल ने यह कदम उठाया है।रणवीर ने कहा कि मैं सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के लंबे समय से चल रहे और प्रमुख अपराध कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल से जुड़ने को लेकर खुश हूं।

इस सप्ताह बाजीराव मस्तानी के साथ क्राइम पेट्रोल अपने देश के वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से इस कार्यक्रम का समर्थन किया है और सराहना भी करता हूं।मुझे खुशी है कि मैं दो एपिसोड की मेजबानी करूंगा और यह क्राइम पेट्रोल टीम के साथ काम करने का एक शानदार अनुभव था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय