विकी डोनर का तेलुगू रीमेक,दिसम्बर से शूटिंग शुरू

December 02, 2015 | 02:51 PM | 2 Views
bollywood-hindi-movie-vicky-donor-telugu-remake-niharonline

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस यामी गौतम की हिंदी फिल्म विकी डोनर का तेलुगू रीमेक बनने जा रहा है। फिल्म का निर्माण इसी महीने से शुरू हा जाएगा।

इस फिल्म का निर्देशन मलिक राम करेंगे।फिल्म में तेलुगू सिनेमा के फेमस एक्टर सुमन्त इस फिल्म में नजर आएंगे।मलिक ने बताया कि हम दिसम्बर के पहले या दूसरे सप्ताह से शूटिंग शूरू कर देंगे।

चर्चा है कि फिल्म में सुमन्त के साथ अभिनेत्री पल्लवी सुभाष भी होंगी।मलिक ने कहा, हमने अभी अभिनेत्री के नाम पर मुहर नहीं लगाई है।कुछ अभिनेत्रियों के साथ बातचीत की जा रही है।

गौरतलब है कि शूजित सरकार ने स्पर्म डोनेशन जैसे बोल्ड विषय पर 2012 में विकी डोनर बनाई थी,जिसे आलोचकों ने काफी सराहा था और बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद सफल रही थी।मलिक से पहले फिल्मकार मधुरा श्रीधर ने 2013 में फिल्म के रीमेक की घोषणा की थी, लेकिन यह बनाई नहीं जा सकी थी।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय