लोकप्रिय निर्देशक शंकर की 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘एंदिरन’ (रोबोट) की सीक्वल की योजनाएं बन चुकी हैं।रजनीकांत स्टारर इस प्रोजेक्ट में विलेन के तौर पर हॉलीवुड एक्शन हीरो अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर को ऑफर दिए जाने की बात है।
खास ये है कि ये भारत की सबसे महंगी फिल्म के तौर पर देखी जा रही है।हालांकि ये आधिकारिक नहीं लेकिन इसका अनुमानित बजट 250 से 300 करोड़ है।
बताया जाता है कि शंकर निर्माताओं को पहले ही कह चुके थे कि वे 250 करोड़ से कम में ये फिल्म नहीं बना सकते।इसके पोस्ट प्रोडक्शन में भी काफी समय और पैसा लगना है।एमी जैक्सन फिल्म में रजनीकांत की एक हीरोइन हो सकती हैं।
शूटिंग अगले साल के मध्य शुरू होगी।जब फिल्म का बजट इतना ज्यादा है तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म भी बेहतर बनाई जाएगी।