अगले साल बॉबी देओल करेंगे बॉलीवुड में वापसी

December 23, 2015 | 12:51 PM | 4 Views
bobby-deol-to-make-a-comeback-with-a-biopic-on-changez-niharonline

एक लंबे समय बॉलीवुड से दूर रहने वाले अभिनेता बॉबी देओल जल्द हीं फिल्मों में वापसी करने वाले हैं।फिल्मों से नदारद जानेमाने अभिनेता बॉबी देओल फिल्म चंगेज से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे।यह फिल्म बॉबी देओल के लिए एक मील का पत्‍थर साबति हो सकती है।
अभिनेता बॉबी देओल फिल्म चंगेज के लिए जमकर मेहनत कर रहें हैं।इसमें उनके पात्र का नाम चंगेका बताया जा रहा है। पात्र में जान फूकने के लिए उन्‍होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।बॉबी ने अपनी दाढ़ी और मुछें काफी बढ़ा ली हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।

फिल्म में मोनिका डोगरा को प्रमुख रोल के लिए चुना गया है।इससे पहले वह किरण राव की फिल्म धोबी घाट में नजर आ चुकी हैं।अब देखना होगा कि बोल्ड और हिट हिरोइन बॉबी देओल के करियर की नैया को पार लगा पाती है या नहीं। आपको बता दें कि बॉबी ने बरसात फिल्म से अपने किरयर की शुरूआत की थी और आखिरी बार उन्हें फिल्म यमला पगला दिवाना में देखा गया था।

 

 

 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय