खबरों के अनुसार पॉपुलर शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल‘ अगले साल बंद होने जा रहा है।17 जनवरी 2016 को शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा।हालांकि, सूत्रों की मानें तो यह शो बंद नहीं होगा, बल्कि किसी अन्य चैनल पर शिफ्ट हो जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि शो का नाम और फॉर्मेट बदल सकता है लेकिन शो के कोर मेंबर्स कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, अली असगर, नवजोत सिंह सिद्धू और किकू शारदा इसका हिस्सा रहेंगे।
एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक 17 जनवरी को ‘कॉमेडी नाइट्स...‘ का आखिरी एपिसोड होगा। खुद कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि कर दी है।उन्होंने कहा, जी हां यह सही है।हमने दिसंबर में बंद करने को कहा था, लेकिन चैनल ने 17 जनवरी तक शो को कंटिन्यू करने की रिक्वेस्ट की है।
कपिल ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी और क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए जीतोड़ मेहनत की। पिछले दो साल से हम ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे थे, लेकिन जब हमारा शो ऑडियंस की हैबिट में आ गया तो उन्होंने सेम लाइन पर एक अन्य शो भी लॉन्च कर दिया। जमे जमाए शो को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। नया शो लॉन्च करना अच्छी बात है लेकिन एक जैसे कंटेंट और सेलिब्रिटीज नहीं होने चाहिए।