बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आर. बाल्की की रोमांटिक फिल्म ‘की एंड का’ अगले साल एक अप्रैल को रिलीज होगी। आर. बाल्की के निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।बताया जाता है कि फिल्म में अर्जुन करीना के पति की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि करीना एक करियर उन्मुख महिला की भूमिका में दिखेंगी।
फिल्म ‘की एंड का’ अगले साल एक अप्रैल को रिलीज होगी।फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अतिथि भूमिका में हैं।अर्जुन ने करीना के साथ काम करने की इच्छा भी जताई थी।
आपको बता दें अर्जुन फिलहाल स्टंट आधारित छोटे पर्दे के मशहूर टेलीविजन रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ की मेजबानी करने की तैयारी में हैं।उन्होंने अर्जेटीना में इसकी शूटिंग पूरी कर ली है।