सुशांत सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी कृति सेनन

November 24, 2015 | 03:06 PM | 3 Views
Sushant-Singh-Rajput-to-romance-Kriti-Sanon-niharonline

फिल्म ‘हीरोपंती‘ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन अब पर्दे पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजान कर रहे हैं। इस फिल्म का अभी नाम डिसाइडेड नहीं है। यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी जो 2016 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी और नवंबर में रिलीज होगी।

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं जिसमें कृति और सुशांत काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि दिनेश विजान पहली बार फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं इससे पहले वह कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं जिसमें बदलापुर, कॉकटेल आदि शामिल है। इसके साथ हीं अगले महीने कृति सेनन फिल्म दिलवाले में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार शाहरूख खान, काजोल और वरूण धवन भी हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय