बाॅलीवुड के एक्टर खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर के एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था । उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे। अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। अक्षय बहुत ही छोटी उम्र से ही एक कलाकार के रूप में जाने जाते हैं, मुंबई आने से पहले अक्षय कुमार दिल्ली के चांदनी चैक में एक पड़ोसी के घर पले बढ़े। मुंबई में वे कोलीवाड़ा में रहते थे जो एक पंजाबी बहुल क्षेत्र था । वे अभी तक 100 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैंअक्षय मार्शल आर्ट्स के एक अच्छे खिलाड़ी हैं। इन्होंने मार्शल आर्ट्स की शिक्षा बैंकाक में ली । वहां एक शेफ की नौकरी भी करते थे। वे फिर मुंबई वापस आ गए, जहां वे लोगों को मार्सल आर्ट्स की शिक्षा देने लगे। अक्षय के विद्यार्थी ने जो पेशे से फोटोग्राफर था उसने उन्हें मॉडलिंग करने को कहा । उसी विद्यार्थी ने उन्हें एक छोटी कंपनी में एक मॉडलिंग असाइनमेंट दिया। उन्हें कैमरे के सामने पोज देने के लिए दो घंटे के 5,000 रूपये मिलते थे। मॉडलिंग करने के दो महीने बाद अक्षय को प्रमोद चक्रवर्ती ने अपनी फिल्म ‘दीदार‘ में अभिनय करने का मौका दिया। धीरे-धीरे अक्षय ने और फिल्मों में हाथ अजमाना शुरू किया। और फिर समय के साथ उन्हे कामयाबी भी मिलती गई।