फिल्म ‘मांझी द माउंटेन मैन‘ में बेहतरीन अभिनय करने वाले बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन इन दिनों खेतों में जुताई-बुआई का काम कर रहे हैं। अब ये नहीं सोचिए कि नवाजुद्दीन ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है दरअसल वो अभी भी फिल्मों में काम करेंगे। आजकल नवाजुद्दीन अपने गांव गए हुए हैं। जहां वे खेती में हाथ बंटा रहे हैं।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर खेतों में काम करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि घर पर खेतों में काम कर रहा हूं, आजकल यह बहुत मुश्किल से हो पाता है, लेकिन हमेशा योगदान करना पसंद है। नवाजुद्दीन के इस फोटो पर लोग खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं और उनके जमीनी होने की बात कर रहे हैं।
नवाज के एक फैंन ने लिखा है कि इससे पता चलता है तुम आज भी जमीन हो, यह आदत तुम्हें आगे तक ले जाएगा। लोग लगातार नवाज के इस फोटो को लाइक और इस पर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मांझी द माउंटेन मैन‘ में नवाजुद्दीन की कला को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने वाले बिहार के दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है।