यशराज के तीन फिल्मों में नजर आएंगे फवाद

May 07, 2015 | 12:26 PM | 165 Views
bollywood_actor_fawad_khan_works_with_yashraj_films_niharonline

बॉलीवुड में कदम रखने वाले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के यशराज फिल्मस के साथ तीन फिल्मों की डील साइन करने की चर्चा है।फवाद खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में प्रदर्शित फिल्म खूबसूरत से की थी।चर्चा है कि फवाद के साथ यशराज फिल्मस ने तीन फिल्मों की डील साइन की है।चर्चा थी कि फवाद खान यशराज की फिल्म में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे हालांकि उन्होंने इस बात से इन्कार करते हुए कहा था कि यह सही है कि कुछ बड़े बैनर्स के साथ उनकी बातचीत जरूर चल रही है।बताया जाता है कि अब फवाद ने यशराज के साथ डील कर ली है।फवाद खान हाल ही में भारत पहुंचे थे,क्योंकि उन्हें फिल्म बैटल ऑफ बिट्टोरा की शूटिंग सोनम कपूर के साथ करनी थी।फवाद अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बात करना नहीं चाहते हैं।वह इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि प्रोडक्शन हाउस ही तीन फिल्मों की डील से जुड़े मुद्दे की अधिकृत घोषणा करें।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय