बॉलीवुड में एक्टर आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती की मिसाल दी जाती है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इनकी दोस्ती में अब दरार आ गई है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी मजबूत व्यक्तिगत संबंध थे लेकिन अब दोनों के इन संबंधों में खटास पड़ती दिख रही है। कुछ दिनों से आमिर खान और सलमान खान के बीच फ्रेंडली बातचीत नहीं हो रही है। इस वजह से दोनों की पुरानी दोस्ती में दरार आ गई है।
बताया जा रहा है कि आमिर ने एक पार्टी में सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ की प्रशंसा करते हुए कहा कि सलमान खान ने अगर अपने करियर के शुरूआती दौर में इतनी परिपक्वता दिखाई होती तो उनके खाते में आज कई बेहतरीन फिल्में आई हैं। लेकिन इससे पहले उनके अभिनय में इतनी परिवक्वता नहीं देखी गई। आमिर हीं नहीं रूके उन्होंने सलमान को ये तक कह डाला कि वह स्क्रिप्ट और स्टोरी की चिंता नहीं करते हैं बल्कि चीजों को आसानी से लेते हैं।
सलमान ने भी आमिर के इस कमेंट का जबाव दिया और कहा कि वह आमिर जैसे हार्ड वर्किंग नहीं हैं लेकिन दूसरों को क्रेडिट जरूर देते हैं।सलमान ने आमिर को ‘फेक‘ बताया। लेकिन अभी तक दोनों सुपर स्टार ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है।