आखिर क्यों है सोफिया वेरगारा को सेल्फी से नफरत?

October 05, 2015 | 01:49 PM | 3 Views
sofia_vergara_selfie_niharonline

आज के समय में हर किसी पर सेल्फी का खुमार छाया हुआ है चाहे वो मशहूर हस्तियां हो या आम आदमी। इस दौर में बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड की कई हस्तियां काफी एक्टिव हैं। अक्सर स्टार्स की सेल्फी सोशल नेटवर्किंग साइट पर देखने को मिलती है। लेकिन कोलंबियाई-अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडर्न फैमिली की स्टार सोफिया वेरगारा को सेल्फी से नफरत है।

सोफिया का कहना है कि उन्हें सेल्फी लेना पसंद नहीं है क्योंकि सेल्फी में वो अच्छी नहीं दिखती है। 43 साल की अभिनेत्री सोफिया के बेटे मोनालो को लगता है कि वह कैमरे को सही ‘एंगल‘ से नहीं पकड़ पाती हैं इसलिए सेल्फी अच्छी नहीं आती है। सोफिया को उनके बेटे ने बताया कि उन्हें  फोन उपर की ओर रखना चाहिए, न कि नीचे और इसलिए इससे सही तस्वीर नहीं आती। मोनालो ने उन्हें ये भी समझाया कि बैठकर सेल्फी लेने का प्रयास करना चाहिए।

पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार सोफिया बताती हैं कि उन्हें रेड कारपेट पर तस्वीर खिंचवाने से परहेज नहीं है लेकिन जब वह खुद तस्वीर लेती हैं तो अच्छी नहीं दिखती। वेरगारा ने बताया कि मुझे हमेशा महसूस होता है कि मैं बुरी दिखती हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय