अपनी आने वाली फिल्म ‘सुलतान‘ के लिए शरीर पर कड़ी मेहनत कर रहे अभिनेता सलमान खान का कहना है कि बॉडी बिल्डिंग सिर्फ जिम जाने से नहीं होती। इस फिल्म को लेकर सलमान इन दिनों अपने शरीर पर खास ध्यान दे रहे हैं।
मुंबई में हुई एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान सलमान ने कहा कि आप जिम जा कर अच्छी बॉडी नहीं बना सकते। उसके लिए आपको जिम के बाहर भी कड़ी मेहनत और अनुशासन की जरूरत होती है।
वो आगे कहते हैं कि आप रोज ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे जिम जा सकते हैं लेकिन उसके बाद आपको एकाग्रता से अपने शरीर को स्वस्थ करने पर ध्यान देना होगा।
सलमान का मानना है कि आजकल युवाओं को बॉडी बिल्डिंग का नशा हो गया है लेकिन वो कहते हैं कि अपने शरीर का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है।