फिल्म ‘की एंड का‘ का मोशन पोस्‍टर रिलीज

January 12, 2016 | 01:23 PM | 3 Views
ki-and-ka-first-motion-poster-out-niharonline

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री करीना कपूर की ओन वाली फिल्म ‘की एंड का‘ का मोशन पोस्‍टर रिलीज हो गया है।इस मोशन पोस्‍टर में करीना अर्जुन को मंगलसूत्र पहनाती नजर आ रही है।आर बाल्‍की की इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन मेहमान किरदार में होंगे।अर्जुन-करीना पहली बार एकसाथ फिल्‍म में नजर आयेंगे।

आर बाल्‍की इससे पहले ‘चीनी कम‘ और ‘पा‘ जैसी सुपरहिट‍ फिल्‍में बना चुके हैं।दोनों ही फिल्‍मों में अमिताभ ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी। ‘की एंड का‘ को लेकर अर्जुन कपूर खासा उत्‍साहित हैं।फिल्‍म में करीना एक कॉरपोरेट कंपनी में काम करनेवाली महिला के किरदार में नजर आयेंगी।

वहीं अर्जुन कपूर घर में रहनेवाले पुरुष का किरदार निभायेंगे जो जॉब नहीं करता।इससे पहले फिल्‍म का फर्स्‍टलुक लॉन्‍च किया गया था जिसमें अर्जुन-करीना रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे थे।फिल्‍म में दोनों पहली बार रोमांस करते नजर आयेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय