आज है ‘ड्रीम गर्ल‘ हेमा मालिनी का बर्थडे

October 16, 2015 | 12:44 PM | 4 Views
hema_malini_birthday_niharonline

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। हेमा का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के आमानकुंडी में हुआ था। हेमा मालिनी ने 1968 में फिल्‍म ‘सपनों का सौदागर‘ से की थी। 1981 में इन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से विवाह किया।प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी बालीवुड की उन गिनी, चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। लगभग चार दशक के कैरियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन कैरियर के शुरुआती दौर में उन्हें वह दिन भी देखना पड़ा था। जब एक निर्माता-निर्देशक ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि उनमें स्टार अपील नहीं है।
(ड्रीमगर्ल) हेमा मालिनी ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ही था तब एक तमिल निर्देशक श्रीधर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि उनमें स्टार अपील नहीं है। बाद में सत्तर के दशक में इसी निर्माता-निर्देशक ने उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्हें लेकर 1973 में (गहरी चाल) फिल्म का निर्माण किया।

हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए 1968 तक संघर्ष करती रहीं लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। वह साल उनके सिने कैरियर का सुनहरा वर्ष साबित हुआ जब उन्हें सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राजकपूर की फिल्म (सपनों का सौदागर) में पहली बार नायिका के रूप में काम करने का मौका मिला। इसके बाद हेमा करियर को उड़ान मिली।

हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के सिने कैरयिर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘सीता और गीता‘( 1972), प्रेम नगर अमीर गरीब (1974), शोले (1975), महबूबा चरस (1976), ड्रीम गर्ल , त्रिशूल (1978), मीरा (1979), अंधा कानून, रजिया सुल्तान, रिहाई, जमाई राजा, बागबान, वीर जारा, शामिल है।हेमा अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय