बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आजकल फुरसत के पल बिता रही हैं। इस दौरान वो वेस्टइंडिज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा से मुलाकात की। परिणीति चोपडा ने ब्रायन लारा से हैदराबाद में मुलाकात की।परिणीति ने लारा से मुलाकात की बात ट्वीटर पर शेयर की।
परिणीति का कहना है कि ब्रायन लारा बहुत ही अच्छे इंसान हैं। परिणीति उनसे मिलकर काफी खुश नजर आ रही थी। परिणीति चोपडा हैदराबाद में एक इंटरनेट आधारित टीवी स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता अमेरिकी यपपटीवी के शुभारंभ पर शिकरत करने गई थी। समारोह के दौरान ही अभिनेत्री की मुलाकात क्रिकेटर ब्रायन लारा से हुई।परिणीति ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उनको ब्रायन लारा से मिलने का मौका मिला। साथ ही परिणीति चोपडा ने ब्रायन लारा के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की हैं।
परिणीति चोपडा ने ट्विटर पर लिखा है कि ब्रायन लारा कमाल के इंसान हैं उनसे मिलना सौभाग्य की बात है। आपको बता दें कि आजकल परिणीति फिल्मों से दूर हैं। 2014 में परिणीति की फिल्म ‘किल दिल‘ नजर आई थी जिसे दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था।