राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिंपी ने की ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई

October 15, 2015 | 11:19 AM | 5 Views
rahul_mahajans_ex_wife_dimpy_gets_engaged_niharonline

राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिंपी गांगुली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है। डिंपी ने मंगलवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी सगाई के बारे में बताया। डिंपी ने ट्विटर पर अपनी सगाई की अंगूठी की तस्वीर भी पोस्ट की ।

डिंपी का ब्वॉयफ्रेंड रोहित रॉय दुबई के कारोबारी हैं और डिंपी को डेट कर रहे हैं। डिंपी ने राहुल महाजन के साथ एक रिएलिटी शो ‘राहुल दुल्हनियां ले जाएंगे‘में शादी की थी। लेकिन इसी साल फरवरी में ये दोनों अलग हो गए थे। डिंपी ने राहुल महाजन पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। डिंपी ने बिग बॉससीजन 8 में हिस्सा लिया था।

सगाई की जानकारी देते हुए डिंपी ने अभी तक ये नहीं बताया की वो अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कब करेंगी। आपको बता दें कि राहुल महाजन बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं। राहुल महाजन पर कई साल पहले ड्रग्स रखने के आरोप भी लग चुके हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय