बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस रेखा का आज जन्मदिन है। आज वो 61 वर्ष की हो गई है। लेकिन उन्हें देखने से यह पता नहीं लगता कि उन्होंने इतनी लंबी उम्र पार कर ली है। रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को मद्रास में हुआ था।
प्रतिभाशाली रेखा को हिन्दी फ़िल्मों की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। वैसे तो रेखा ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फ़िल्म रंगुला रत्नम से कर दी थी, लेकिन हिन्दी सिनेमा में उन्होंने 1970 में कदम रखा है। हिंदी में उनकी पहली फिल्म सावन भादों रिलीज हुई थी। उसके बाद रेखा ने कई सुपर हिट फिल्में दी जिसमें सिलसिला, खूबसूरत, प्यार की जीत, मुसाफिर, फूल बने अंगारे जैसी फिल्में आज भी लोग याद करते है।
80 के दशक में रेखा के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्में सिनेमा घरों में खूब चले है। दोनों के बीच की लव स्टोरी के बारे में सभी को पता ही है। इनके अफेयर का खुलासा तब हुआ था कि जब फिल्म कुली के दौरान अमिताभ घायल हुए और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जान से लड रहे थे। इसे देखकर रेखा बुरी तरह घबरा गई थीं और बच्चन के सलामती के लिए कई मंदिरों की चौखटों पर पहुंची थीं।
रेखा के चाहने वाले हजारों थे, लेकिन रेखा तो अमिताभ बच्चन की दीवानी थी। यह दीवानापन तब खत्म हुआ जब अचानक ही रेखा और बिग बी के रास्ते अलग-अलग हो गए। अमिताभ ने जया से शादी करने के कुछ साल बाद रेखा ने मशहूर हॉटलाइन ग्रुप और निकिताशा ब्रांड के मालिक मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। लेकिन यह शादी भी रेखा की जिंदगी में एक बड़ा तूफान लेकर आया। शादी के अगले साल ही रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार भारत में पति की मौत के बाद पत्नी मांग में सिंदूर नहीं लगाती हैं। लेकिन रेखा आज भी मांग में सिंदूर लगाती है जिसकी सही वजह कोई नहीं बता पाता।