नहीं रहीं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा साधना

December 26, 2015 | 11:01 AM | 1 Views
bollywood-actress-sadhana-niharonline

भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा साधना नहीं रहीं।शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।वह 74 वर्ष की थीं।साधना ने अपने अनोखे हेयरस्टाइल को उस दौर का फैशन बना दिया था।उन्हें ‘वो कौन थी‘, मेरा साया, इंतकाम और वक्त जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है।बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया।
साधना पर फिल्माए गए गीतों को अपनी सुरीली आवाज देने वालीं मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने ट्विटर पर उनके लिए शोक व्यक्त किया।लता ने लिखा कि मुझे अभी पता चला कि मेरी पसंदीदा अभिनेत्री साधना जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ।साधना जी एक बहुत बड़ी कलाकार थीं।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
वहीं करन जौहर ने ट्वीट किया, ‘साधना आंटी आपकी आत्मा को शांति मिले।आपका सौंदर्य, शिष्टता और सागी की विरासत सदा के लिए रहेगी।’अभिनेता ऋषि कपूर ने भी उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी।
अनुष्का शर्मा ने उन्हें याद करते हुए लिखा, लग जा गले कि फिर ये हंसी रात हो ना हो..आपकी आत्मा को शांति मिले साधना जी’।निर्देशक कुणाल कपूर ने भी साधना को श्रद्धांजलि दी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय