तो इसलिए मां नहीं बनना चाहतीं सनी लियोन

December 24, 2015 | 04:47 PM | 2 Views
sunny-leone-husband-daniel-niharonline

कुछ दिन पहले ये खबर आ रही थी कि सनी लियोन जल्द मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं। एक बयान में खुद सनी ने कहा था कि उनके पति और सास जल्द चाहते हैं कि वह मां बनें। लेकिन हाल ही में सनी ने खुद कहा है कि वह फिलहाल मां नहीं बनना चाहतीं।
एक्ट्रेस सनी लियोन का कहना है कि फिलहाल उनका मां बनने का कोई इरादा नहीं है।सनी ने कहा कि उनका ध्यान अभी पूरी तरह बॉलीवुड में अपने करियर पर केंद्रित है और उनका मां बनने का कोई इरादा नहीं है।34 साल की सनी लियोन शादीशुदा हैं. उनके पति डेनियल वेबर हैं। सनी लियोन ने कहा, मैं एक औरत हूं और निश्चित तौर पर मैं मां बनना चाहूंगी...लेकिन फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।
सनी लियोन ने इससे पहले एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मेरी सासू मां की दिली ख्वाहिश है कि मैं और डेनियल जल्द ही माता-पिता बनें और हमने भी उनकी इस बात पर गौर करने का मन बनाया है। सनी लियोन ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनकी सास ने उनसे बच्चे के लिए शिकायत की है और वे पोता-पोती के लिए बेहद उत्साहित हैं। सनी लियोन  इससे पहले एक अन्य इंटरव्यू में यह कह चुकी हैं कि वह अपने पति को ‘बेबी फीवर‘ बुलाती हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय