टैटू बनवाने का खुमार आजकल सभी पर छाया हुआ है।इसी दौर में बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हो गई हैं।सोनाक्षी ने एक नया टैटू बनाया है। उन्होंने ये टैटू अपने एंकल पर बनवाया है जो काफी अच्छा है।
ये खूबसूरत टैटू उन्होंने बुडापेस्ट के वर्क एक्सपीरिएंस की याद में बनवाया है। सोनाक्षी ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पिक डालकर लिखा कि मैनें खुद को दर्द देने वाला आइडिया दिया है। बुडापेस्ट में काम करने के अनुभव को मैं कभी नहीं भुला पाउंगी। इसलिए यादगार के तौर पर मैनें यहां एक टैटू बनाया है।
आपको बता दें कि इन दिनों जॉन अब्राहम के अपोजिट अपनी अपकमिंग फिल्म फोर्स 2 की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रही है।आपको बता दें कि इससे पहले भी सोनाक्षी ने अपनी गर्दन पर टैटू बनवा रखा है और अब बुडापेस्ट में पैर पर टैटू बनवाई है।
इसके साथ हीं सोनाक्षी ने एक वीडियो भी टैटू बनवाते हुए पोस्ट किया है।इससे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन ने भी ऐसा एक टैटू बनवाया था।