बोल्ड फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस ट्रेलर में जरीन खान और डेजी शाह सेन्शुअस नजर आ रही हैं। ट्रेलर जारी होने के बाद से दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। हालांकि किसी के भी किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।लेकिन ट्रेलर जारी होने के बाद कहा जा सकता है ये हेट स्टोरी और हेट स्टोरी 2 को पीछे छोड़ देगी।
इस ट्रेलर से साफ पता चल रहा है फिल्म ‘हेट स्टोर 3’ पिछली फिल्मों से काफी बोल्ड और कॉन्ट्रोवर्शियल होने जा रही है। खबर हैं कि शरमन जोशी और जरीन खान फिल्म के एक इंटिमेट सीन में दिखेंगे। जैसा कि फिल्म के पिछले भागों में दिखाया गया है ‘हेट स्टोरी 3’ में भी लव, सेक्स और धोखा का ओवरडोज देखने को मिलेगा।
निर्देशक विशाल पांडया ने ये भी कहा था फिल्म में एक गीत ‘नींद उड़ जाती है’ सनी लियोन पर फिल्माया गया गीत ‘पिंक लिप्स’ की तर्ज पर बनाया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर मोशन पोस्टर की तरह हीं काफी हॉट है। फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होगी।
प्यार, नफरत और धोखे को लेकर बुनी गई कहानी है। संस्पेंस-थ्रिलर पर आधारित इस फिल्म में जरीन और डेजी दोनों एक डिफ्रेंट अवतार में नजर आ रही है। इससे पहले दोनों का ऐसा अवतार शायद ही दर्शकों ने देखा होगा। ट्रेलर को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है। इसके रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे लेकिन 10 लाख दर्शक इसे देख चुके थे। ‘हेट स्टोरी 3‘ में बोल्ड सीन्स की भरमार है।