‘हेट स्टोरी 3’ का हॉट मोशन पोस्टर जारी

October 16, 2015 | 05:33 PM | 1 Views
hate_story_3_hot_movie_poster_niharonline

 फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ का पहला मोशन पोस्टर जारी हो गया है। पोस्टर जारी होने के बाद से दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म का पहला पोस्टर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है जिसमें जरीन खान सेन्शुअस अवतार में अभिनेता करन सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी के बीच नजर आ रही हैं।20 सेकेंड के मोशन पोस्टर में डेजी शाह भी नजर आ रही है हालांकि उनके या किसी के भी किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इस पोस्टर से साफ पता चल रहा है फिल्म ‘हेट स्टोर 3’ पिछली फिल्मों से काफी बोल्ड और कॉन्ट्रोवर्शियल होने जा रही है। खबर हैं कि शरमन जोशी और जरीन खान फिल्म के एक इंटिमेट सीन में दिखेंगे। जैसा कि फिल्म के पिछले भागों में दिखाया गया है ‘हेट स्टोरी 3’ में भी लव, सेक्स और धोखा का ओवरडोज देखने को मिलेगा।

निर्देशक विशाल पांडया ने ये भी कहा था फिल्म में एक गीत ‘नींद उड़ जाती है’ सनी लियोन पर फिल्माया गया गीत ‘पिंक लिप्स’ की तर्ज पर बनाया गया है। इस फिल्म का मोशन पोस्टर काफी हॉट है। फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय