सनी को हॉट लगते हैं आमिर खान

September 23, 2015 | 11:22 AM | 3 Views
sunny_leone_aamir_khan_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने आमिर तारीफ करते हुए उन्हें हॉट बताया है। दरअसल आमिर ने एक एड किया है जिसमें वो अपने मोटापे को लेकर मस्ती कर रहे हैं। कपड़ों के मामले में वो अपने मोटापे को नहीं बल्कि कपड़ो को हीं जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। स्नैपडील के इस एड में आमिर ये कहते हुए दिख रहे हैं कि ”हम अभी भी वहीं खड़े हैं, न हम बदले न हम मोटे हो रहे हैं. ये तो कमबख्त कपड़ों की है शरारत, जो अपने आप छोटे हो रहे हैं।”

आमिर के इस एड को देखकर सनी ने ट्विटर पर तारीफ करते हुए लिखा कि ‘आमिर मैंने स्नैपडील के एड में आपको देखा। तुम मोटे हो या नहीं लेकिन अभी भी हॉट हो। लव यू। अपने इस ट्वीट में सनी ने किस करता हुआ स्माइली भी लगाया है।

आपको बता दें कि आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म दंगल के लिए अपना वजन बढ़ा लिया है। इसी वजन के साथ आमिर ने एड शूट किया है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय