नए वर्ष के शुरूआत के साथ ही आज बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का भी जन्मदिन है।‘द डर्टी पिक्चर‘ से वाह वाही लूट चुकी विद्या का जन्म 1 जनवरी को 1978 को केरल में हुआ था।विद्या ने तमिल फिल्मों से करियर की शुरुआत की और फिर छोटे पर्दे पर हम पाँच टीवी धारावाहिक में काम किया।
‘हम पाँच‘ में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन यहाँ छोटा सा रोल करने वाली विद्या ऊंचाइयों की बुलंदियों को छुएंगी। विद्या की पहली फिल्म बंगाली भालो थेको थी, जो 2003 में रिलीज हुई। इसके बाद बॉलीवुड में परिणीता में जहां उन्हांेने संजीदा किरदार निभाया तो वहीं भूल भुलैया में मंझा किरदार निभाया।
राजकुमार हिरानी की 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई से बालन के करियर को एक और आयाम मिला और यह उनकी सफलतम फिल्मों में दर्ज हो गयी। वहीं ‘हे बेबी’ में भी एक 6 माह की बच्ची की माँ का किरदार विद्या ने बड़ी संजीदगी से पर्दे पर उतार कर अपने परिपक्व अभिनय का लोहा मनवाया।
इसके साथ हीं पा, इश्किया, सलाम-ए-इश्क , एकलव्य, बॉबी जासूस, कहानी आदि फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है।विद्या ने साल 2012 में निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली थी।