इस वजह से सोनाक्षी नहीं गा सकतीं क्लासिकल गाना!

January 01, 2016 | 11:22 AM | 1 Views
sonakshi-sinha-says-i-can-not-sing-classical-song-niharonline

कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का वीडियो सॉन्‍ग ‘आज मूड इश्कहोलिक है‘ रिलीज किया गया था।इस गाने में सोनाक्षी हीप-हॉप स्‍टाइल में नजर आई थी।लेकिन सोनाक्षी का कहना है कि वह क्लासिकल गाने नहीं गा सकती क्योंकि उनकी आवाज हिप-हॉप और रैप नंबर्स पर ज्‍यादा सूट करती है।

सोनाक्षी का कहना है कि मैं इस बात से वाकिफ हूं कि मैं सभी तरह के गाने नहीं गा सकती।मैं क्‍लासिकल गाने नहीं गा सकती।मैं रैपर टाइप के गाने ज्‍यादा पसंद करती हूं।मैं ऐसे गानों को खुद भी बहुत इंज्‍वॉय करती हूं।मुझे यह आसान भी लगता है।ये गाने मेरी आवाज को सूट करते हैं।मैं हीप-हॉप और रैपर टाइप के गाने गाती रहूंगी।

सोनाक्षी ने आगे कहा कि मुझे हमेशा से गाने का बहुत शौक था।जब भी कोई गाना रिलीज होता था तो मैं अपने हाथों में माइक लेकर इस गाने के लिरिक्‍स याद करती थी।मेरी मां ने मेरे इस शौक को देखते हुए मेरे लिए एक टीचर का भी अरेंज किया था लेकिन अचानक उन्‍होंने आना बंद कर दिया जिससे मेरा गाने को सपना फिर से अधूरा रह गया।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय