बॉलीवुड की इस समय की सबसे हॉट और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी।लेकिन कुछ दिन पहले खबर आ रही थी कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है।अब इस ख़बर पर विराम लग गया है।
दरअसल कटरीना आजकल अपनी फिल्म ‘फितूर‘ की शूटिंग में बिजी हैं।बीते मंगलवार को जब वो फिल्म के लिए एक स्पेशल सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग कर फिल्म सिटी से थककर वापस लौटीं, तो रणबीर ने अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में उनका स्वागत किया।
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, रणबीर अपने अपार्टमेंट की बालकनी में रात 9 बजे से बैठे बियर पी रहे थे और कटरीना ने वहां करीब 10.30 बजे एंट्री ली। दोनों ने एक दूसरे को किस किया और उसके बाद लगभग आधे घंटे तक वहीं बैठकर बातें कीं।
कुछ दिनों पहले खबर थी कि रणबीर और कैटरीना का ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद यह दूसरा मौका है, जब उन्हें साथ देखा गया। इससे पहले कपूर परिवार की क्रिसमस पार्टी में कैट ने रणबीर के साथ पहुंचकर सबको चैंका दिया था। बता दें कि करीब एक साल से रणबीर और कैटरीना बांद्रा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।