बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से छोटे पर्दे यानी टेलीविजन पर नजर आने वाली हैं। आपको विद्या ने अपने करियर की भी टीवी से हीं की है। अभिनेत्री विद्या बालन ने करीब 20 साल पहले टीवी पर काम किया था।विद्या बालन ने वर्ष 1995 में टीवी शो हम पांच में काम किया था। अब मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार विद्या एक बार फिर से टीवी पर लौटने का मन बना रही है। खबरों के अनुसार विद्या बालन एक टॉक शो को होस्ट करेंगी।बताया जा रहा है कि टॉक शो के लिए कुछ महीने पहले विद्या से संपर्क किया गया था और विद्या को शो का आइडिया भी पसंद आया था। बताया जा रहा है कि यह टॉक शो अगले वर्ष छोटे पर्दे पर प्रसारित हो सकता है।
हिंदी फिल्मों के कई मशहूर सितारे छोटे पर्दे पर इस तरह के शो कर चुके हैं। टीवी पर विद्या की वापसी करीब 2 दशक बाद होगी। विद्या टीवी पर चैट शो होस्ट करेंगी जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की बड़ी-बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू होंगे। विद्या को इस शो के लिए विदेशी निर्माता या विदेशी संस्था टीईडी ने संपर्क किया है। ये टॉक शो भी अमेरिकन शो से प्रेरित होगा। इसके हिंदी संस्करण के लिए विद्या से कई महीनों से बातचीत चल रही थी। मगर अब लग रहा है कि विद्या इस शो की होस्ट बनने के लिए तैयार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इसके प्रसारण के लिए टीईडी अब चैनल के साथ बातचीत कर रहा है।विद्या हीं इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारों ने छोटे पर्दे पर वापसी की है।