ऋतिक से अफेयर पर कंगना बोली, मैं अकेली हूं

September 03, 2015 | 11:33 AM | 4 Views
kangana_and_hrithik_Affair_niharonline

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना और एक्टर रितिक रोशन के अफेयर के चर्चे चल रहे हैं। लेकिन दोनों हीं इस खब़र को गलत बता रहे हैं।बॉलीवुड की ‘क्वीन‘ अभिनेत्री कंगना रानावत का कहना है कि वह अभी अकेली हैं और वह अभी किसी रिश्ते में बंधना नहीं चाहती हैं। उनकी प्राथमिकता उनका काम है। कंगना ने कहा कि मैं अभी खाली हूं,मेरे जीवन में कोई नहीं है इसका मतलब ये नहीं है कि मैं लोगों को डेट करूं।मेरे पास फिल्मों में काफी काम है और मेरा सारा ध्यान वहीं है। कंगना का कहना है किसी रिश्ते में रहना,उसे निभाना एक बड़ा काम है। वो किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करेंगी।

                             वहीं जब अभिनेता ऋतिक रोशन से कंगना रानावत के साथ उनके संबंधों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ओह माई गाॅड इस बारे में मैं क्या कह सकता हूं। ऋतिक ने साफ कहा कि वह अभी भी अकेले हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित कंगना की पूर्व समय में अध्ययन सुमन और आदित्य पंचोली के साथ कथित रिश्ते में रहने की खबरें रही हैं। इसके अलावा कई अन्य अभिनेताओं के साथ भी उनका नाम जुड़ता रहा है। एक बार फिर ऋतिक रोशन  के साथ कंगना के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय