हिट एंड रन केस में फिल्म अभिनेता सलमान खान को अदालत ने दोषी करार दिया है। इस मामले में पर सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भी दुख की लहर दौड़ गई है। एक्टर रितेश देशमुख ने कहा है कि कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन मेरा दिल सलमान के साथ है।इंडस्ट्री में वो बड़े दिलवाले और अच्छे इंसानों में से एक हैं। इधर फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ भी हो,मैं सलमान के साथ खड़ा रहूंगा।सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि ये भयानक खबर है।पता नहीं क्या कहूं।सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि चाहे कुछ भी हो,उनके साथ खड़ी रहूंगी।वो एक अच्छे इंसान हैं और कोई भी उनसे उनकी अच्छाई नहीं छीन सकता।हेमा मालिनी ने भी दुख जताते हुए कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सलमान खान को कम से कम सजा हो।दिया मिर्जा ने भी सलमान को पांच साल सजा के बाद कहा कि सलमान खान ही वो शख्स थे जिन्होंने उनकी मां की जान बचाई थी।और ये बात मैं कभी नहीं भूलेंगी।इसके साथ हीं कई और लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।