हिट एंड रन केस में पांच साल की सजा होने के बाद एक्टर सलमान खान बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से मिली अंतरिम जमानत को कैंसिल किए जाने से जुड़ी एक याचिका गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई।इस याचिका में आरोप लगाया गया कि हाईकोर्ट ने जल्दबाजी में फैसला लिया और सलमान की जमानत याचिका पर आउट ऑफ टर्न सुनवाई की गई।उधर, सलमान के वकीलों ने शुक्रवार के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट सलमान की बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई करने वाली है।अगर वहां बेल नहीं मिली तो सलमान के वकीलों की फौज दिल्ली में भी तैयार बैठी है।ये वकील बेल एप्लिकेशन तैयार करके बैठे हैं।हाईकोर्ट में अर्जी खारिज होते ही वे सुप्रीम कोर्ट में एप्लिकेशन दे देंगे।बुधवार को मुंबई में भी सलमान के वकीलों ने ऐसा ही किया था।हरीश साल्वे की अगुआई में वकीलों की फौज ने सेशंस कोर्ट का फैसला आते ही हाईकोर्ट में बेल एप्लिकेशन लगा दी थी।बुधवार को जैसे ही सलमान को सेशंस कोर्ट से पांच साल बामशक्कत कैद की सजा सुनाई गई, उसके बाद कुछ ही मिनटों में उनके वकील जमानत लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए।फैसले की कॉपी नहीं पेश किए जाने के कारण हाईकोर्ट ने दो दिन की अंतरिम बेल और शुक्रवार को सुनवाई की तारीख दे दी।