सीएम शिवराज सिंह ने विद्या को गिफ्ट की साड़ियां

June 11, 2015 | 11:31 AM | 1 Views
cm_shivraj_singh_gifted_sarees_to_actress_vidya_balan_niharonline

अभिनेत्री विद्या बालन आजकल अपनी फिल्म हमारी अधूरी कहानी के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए जगह जगह घूम रही हैं।इसी सिलसिले में विद्या बालन स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए भोपाल गई थीं।फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और निर्देशक मोहित सूरी ने ये स्क्रीनिंग खास तौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और उनकी फैमिली के लिए रखी थी।जहां शिवराज सिंह चैहान की पत्नी साधना जो कि विद्या बालन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं उन्होंने विद्या को ट्रेडिशनल माहेश्वरी और चंदेरी साड़ियां गिफ्ट कीं।ये साड़ियां मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा हैं। सूत्रों के अनुसार जैसे ही शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना ने सुना कि विद्या अपनी आने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए भोपाल आ रहीं हैं तो उन्होंने माहेश्वरी और चंदेरी साड़ियां विद्या के लिए खरीदे क्योंकि उन्हें पता है की विद्या ट्रेडिशनल साड़ियों की दीवानी हैं।आपको बता दें कि विद्या को सचमुच ट्रेडिशनल साड़ियां बहुत पसंद हैं। विद्या के पास देशभर की मशहूर साड़ियों का कलेक्शन है। विद्या इस गिफ्ट से बहुत खुश हुईं और उन्होनें मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी का आभार भी व्यक्त किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय