हॉट और बोल्डनेस से भरपूर फिल्म ‘हेट स्टोरी 3‘ के ट्रेलर और पहले सॉन्ग के बाद इसका दूसरा गाना रिलीज हो गया है। पहले सॉन्ग में जहां शरमन जोशी और जरीन खान के बोल्ड सींस हैं, वहीं फिल्म का दूसरा गाना जिसके बोल हैं ‘तू इश्क मेरा‘ में करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह के इंटिमेट सींस से भरा है। ये सॉन्ग भीगी हुई डेजी शाह से शुरू होता है। फिर इसमें करण की एंट्री होती है।
पूरा सॉन्ग करण और डेजी के हॉट सींस पर केंद्रित है। इस सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है। जिसकी शुरूआत एक रैप से होती है। इसे सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।
आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को 4 दिनों में एक करोड़ बार देखा गया था, वहीं इसके पहले सॉन्ग ‘तुम्हें अपना बनाने‘ को 6 दिन में 45 लाख बार देखा गया। अब देखना है कि फिल्म का दूसरा सॉन्ग कितना धमाल मचा पाता है।