बोल्ड भूमिका निभाने में मुझे दिक्कत नहींःडेजी शाह

July 31, 2015 | 05:23 PM | 2 Views
daisy_shah_niharonline

फिल्म जय हो से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं अभिनेत्री डेजी शाह कहती हैं कि उन्हें फिल्म में बोल्ड या नकारात्मक भूमिका निभाने में कतई दिक्कत नहीं है।वह इस वक्त हेट स्टोरी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।डेजी अपनी अभिनेत्री दोस्त एली अवराम के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची थीं।इस दौरान मीडिया ने उनसे हेट स्टोरी 3 के उनके किरदार के बारे में पूछा तो जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने सुना और सीखा है कि कलाकारों की कोई लक्ष्मण रेखा नहीं होनी चाहिए।इसलिए अगर आप एक किरदार निभा रहे हैं तो आप वही किरदार हैं। इसलिए अगर बोल्ड या नकारात्मक अवतार में आना फिल्म की जरूरत है, तो कोई दिक्कत नहीं है।डेजी ने अपने किरदार के बारे में कहा कि मैं ज्यादा नहीं बता पाऊंगी।मैं बस इतना कह सकती हूं कि यह किरदार जय हो के मेरे किरदार से बिल्कुल जुदा है।आपको बता दें कि डेजी फिल्म जय हो में सलमान खान केे साथ नजर आईं थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय