सुपर स्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ से सिनेमा करियर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री डेजी शाह इनदिनों आगाफी फिल्म ‘हेट स्टोरी-3’ में काम कर रहीं हैं। डेजी का कहना है की सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री द्वारा निभाया गया किरदार उनके दिल के बेहद करीब है और वह यह भूमिका निभाना चाहती हैं।
डेजी ने कहा ,मैं संजय लीला भंसाली और विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती हूं।मैं ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में भाग्यश्री का किरदार निभाना और सलमान से रोमांस करना चाहती हूं।मैं ‘चालबाज’ फिल्म में श्रीदेवी की भूमिका भी निभाना चाहती हूं।अभिनेत्री बनने से पहले डेजी कोरियोग्राफर थीं।
डेजी ने बताया, मैंने तीन साल पहले कोरियोग्राफी छोड़ दी।मैं अभिनय पर ध्यान केन्द्रित कर रही हूं और मैं इसका आनंद ले रही हूं। इस जगह में मैं सहज हूं।मैं अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहती हूं।बता दें कि डेजी की आगामी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली हैं।इस फिल्म में डेजी के अलावा अभिनेत्री जरीन खान, शरमन जोशी और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।