नए अंदाज में आएगा सनी का ‘baby doll‘ गाना

November 30, 2015 | 10:54 AM | 2 Views
sunny-leones-song-baby-doll-featured-in-mastizaade-niharonline

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी का बेबी डॉल गाना काफी प्रसिद्ध हुआ था।सनी लियोनी का यह गाना एक बार फिर से आगामी फिल्म में दिखाई देगा।मीत ब्रदर्स द्वारा कम्पोज किया गया गाना बेबी डॉल सनी लियोनी की आगामी फिल्म मस्तीजादे में एक नए अंदाज में नजर आएगा।

फिल्म मस्तीजादे के निर्माता मिलाप जावेरी ने इस गाने के राइट्स टी सीरीज के भूषण कुमार से खरीद लिए हैं।अब मस्तीजादे में यह गाना और सनी लियोनी दोनों ही एक नए अंदाज में नजर आएंगे।खबरों के अनुसार इस गाने को मस्तीजादे में अभिनेता तुषार कपूर और सनी लियोनी पर फिल्माया जाएगा।

मिलाप जावेरी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।खबरों के अनुसार इस गाने के बोल भी बदले जाएंगे।गौरतलब है कि फिल्म मस्तीजादे एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय