बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस आज कामयाबी की बुलंदियों पर हैं।लेकिन आज हम आपको इन अभिनेत्रियों के डेब्यू फिल्म के बारे में बताएंगे।
दीपिका पादुकोणः दीपिका की डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम है जो 2007 में आई थी। इस बॉलीवुड फिल्म का निर्देशन और नृत्य निर्देशन फराह खान ने किया है।इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में हैं।अर्जुन रामपाल फिल्म में खलनायक हैं।इस फिल्म से दीपिका को काफी नाम मिला और एक पहचान भी मिली।अपनी पहली फिल्म में हीं दीपिका ने अपनी कला का जौहर दिखा दिया था।
प्रियंका चोपड़ाः फिल्म अंदाज से प्रियंका चोपड़ा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। 2002 में आई इस फिल्म के गाने आज लोग गुनगुनाते हैं।राज कंवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियंका को एक अच्छा मौका मिला।प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड मिला था।इसमें अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में थे।वैसे फिल्म अंदाज में लीड रोल करने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाय में सपोर्टिंग रोल किया था।प्रियंका चोपड़ा का फिल्म अंदाज से शुरू हुआ सफर एतराज,फैशन, कमीने, से होता हुआ अब अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको तक पहुंच गया है।
करीना कपूरःफ़िल्मी परिवार से होने की वजह से करीना बहुत पहले ही कैमरे के सामने आ चुकी थी पर उनका बॉलीवुड में दाखिला फिल्म रिफ्यूजी से हुआ। ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी।रिफ्यूजी में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बनायीं।ये फिल्म अभिषेक के लिए भी पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने एक रिफ्यूजी का किरदार निभाया जो लोगों को सरहदें पार करवाता था।करीना ने एक बंगलादेशी लड़की का किरदार निभाया और उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नावोनित अभिनेत्री का ख़िताब मिला।
सोनम कपूरः सोनम की पहली फिल्म सांवरिया थी। जो 2007 में आई थी। इस फिल्म में काम करने के लिए सोनम को 35 किलो वजन कम करना पड़ा। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने बनाया था। आज के समय में ग्लैमरस दिखने वाली सोनम फिल्मों में आने से पहले काफी मोटी थी।वजन कम करने के बाद हीं सोनम को फिल्मों में एंट्री मिली।बता दें कि ‘सांवरिया’ में काम करने से पहले सोनम ने रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में अभिनय का प्रशिक्षण लिया।सोनम की शुरूआती फिल्म सांवरिया तो नहीं चली लेकिन लोगों ने सोनम के काम की तारीफ की।उसके बाद सोनम का फिल्मी कैरियर का सिलसिला शुरू हो गया।
कंगना रनौतः 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली कंगना आज कामयाबी के मुकाम पर है। कंगना ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत गैंगस्टर से की थी। इस फिल्म में काम करने के बाद कंगना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। वहीं इस फिल्म को 2 नैशनल अवॉर्ड, 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 2006 में ये फिल्म बड़ी हिट रही। इस फिल्म में कंगना के बेहतरीन अभिनय की सराहना आज भी की जाती है।
अनुष्का शर्माः अनुष्का ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ शुरु की थी। ये फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई थी। इस फिल्म में शाहरूख हीरो थे।इस फिल्म के लिए अनुष्का को फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन दिलाया।
आलिया भट्टः आलिया का बॉलीवुड सफर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरू हुई।ये फिल्म 2012 में आई थी। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही आलिया को पहचान मिली। इस फिल्म में अभिनय करने के बाद आलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।क्यूट आलिया ने इस फिल्म के बाद एक से एक बेहतरीन फिल्में कीं।
सोनाक्षी सिन्हाः सोनाक्षी अपनी पहली फिल्म दबंग के साथ रातों-रात स्टार बन गयीं। वैसे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर किया और लक्मे फैशन वीक में रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले सोनाक्षी ने फैशन डिजायनिंग का कोर्स भी किया।लेकिन बॉलीवुड में सोनाक्षी ने फिल्म दबंग से कदम रखा। इस फिल्म में सलमान खान हीरो थे।दबंग फिल्म सोनाक्षी की पहली डेब्यू फिल्म थी।