करण जौहर ट्विंकल खन्ना से प्यार करते थे ये हम नहीं बल्कि खुद ट्विंकल खन्ना कह रही है। ट्विंकल ने बताया कि स्कूल के दिनों में करण जौहर उन्हें पसंद करते थे।अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब ष्मिसेज फनीबोन्सष् के विमोचन के अवसर पर कहा कि करण ने इस बात को स्वीकार किया था कि वह मुझसे प्यार करते हैं।करण ने यह भी बताया कि ट्विंकल ऐसी लड़की थी जिसके प्यार में वह पागल थे। करण ने ट्विंकल को उनका दिल तोड़ने का दोषी भी ठहराया।उन्होंने बताया कि जाहिर सी बात है उन्होंने मेरी पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है में काम करने से इंकार कर दिया था इस वजह से मेरा दिल टूट गया था। जब उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया तो मुझे रानी मुखर्जी से मदद लेनी पड़ी। जो आखिरी में इसका हिस्सा बनीं।आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना मेला,जब प्यार किसी से होता है और बादशाह जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।