स्फलता के बाद अब दीपिका बढ़ाएंगी अपनी फीस!

June 18, 2015 | 11:34 AM | 1 Views
deepika_padukone_increase_her_fees_after_piku_niharonline

क्वीन कंगना रनोट और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों ने अपने बूते बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में दी हैं लेकिन पुरुष कलाकारों के मुकाबले उनकी फीस आज भी काफी कम है।इस खाई को वे हर सफल फिल्म के बाद फीस थोड़ा-थोड़ा बढ़ाकर दूर कर रही हैं।कंगना रनोट फीस बढ़ा चुकी हैं।दीपिका भी ऐसा ही करेंगी।अभी उनकी फीस 5 से 7 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है।ट्रेड विशेषज्ञ बता रहे हैं कि अगली फिल्म वे कम से कम डेढ़ की बढ़ोतरी के साथ साइन करेंगी।अभिनेत्रियों की कम फीस के विषय पर दीपिका ने कहा,ये बड़ा विस्तृत विषय है।हमने सही दिशा में कदम बढ़ा लिया है।मुझे जैसी फिल्में, जैसे रोल आ रहे हैं, ऐसा लगता है हम सही चल पड़े हैं।पीकू के बाद कई निर्देशकों के फोन आए कि तुम्हारा परफॉर्मेंस देखने के बाद स्पेशल किरदार लिखना चाहते हैं।फीस हो या अन्य बात, आगे सब ठीक होगा।फिलहाल, उन्होंने नई फिल्म की घोषणा नहीं की है लेकिन ट्रेड विशेषज्ञ बता रहे हैं कि दीपिका फीस डेढ़ करोड़ रुपए तक बढ़ा सकती हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय