करीना कपूर ने दी एक्स ब्वॉयफ्रेंड को शादी की बधाई

June 17, 2015 | 05:01 PM | 1 Views
kareena_meet_to_shahid_and_wishes_him_for_marriage_niharonline

एक्टर शाहिद कपूर की शादी मीरा राजपूत से हो रही है इस बारे में जब शाहिद की पूर्व प्रेमिका करीना कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शाहिद ने शादी के बारे में बताया है।हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू में जब करीना से शाहिद की शादी के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा कि शाहिद ने उन्हें अपनी शादी के बारे में बताया है।शाहिद की शादी के बारे में आगे करीना ने कहा कि मैंने शाहिद को शादी के लिए बधाई दी।यह एक अच्छा फैसला है।शाहिद और मीरा की अरेंज मैरेज है मुझे लगता है शाहिद इस शादी को निभा लेंगे।करीना ने ये भी कहा कि मेरी शाहिद से मुलाकात कुछ महीने पहले यशराज फिल्म्स प्रोडक्शंस में हुई थी वहीं शाहिद ने मुझे बताया कि वह शादी करने जा रहे हैं, जिसके लिए मैंने उन्हें बधाई दी।कुछ महीने पहले ही शाहिद और करीना को लेकर यह अफवाहें थीं कि दोनों स्टार्स विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में एक साथ नजर आ सकते हैं।इस फिल्म में सैफ अली खान को भी कास्ट किया गया है।लेकिन बाद में यह चर्चा गलत साबित हुई जब खबर आई कि‍ इस फिल्म में शाहिद और सैफ अली खान के अलावा करीना की बजाय कंगना रनोट को कास्ट कर लिया गया है।जब करीना से यह पूछा गया कि क्या वह शाहिद के साथ आगे काम करना चाहेंगी? तो इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा, मैं हर किसी के साथ और किसी के लिए भी काम करने को तैयार हूं जो अच्छा पैसा देगा और जिसके पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय