फैशन के मामले में दीपिका ने किया कंगना को कॉपी

December 03, 2015 | 02:53 PM | 2 Views
deepika-padukone-copy-kangana-ranaut-dress-niharonline

बॉलीवुड में अक्सर हीरोइनें बाकी हिरोइनों से अलग दिखना चाहती है।एक्ट्रेसेस इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि दूसरी हीरोइन क्या पहन रही है और क्या स्टाइल अपना रही है ताकि वह उससे बढ़कर ही कुछ करें।लेकिन कई बार हीरोइनें फैशन को लेकर ऐसी चूक कर डालती हैं कि मामला कुछ असहज हो जाता है।ताजा मिसाल दीपिका पादुकोण है।

हाल ही में उन्होंने ‘तमाशा‘ को लेकर एक पार्टी दी।इस पार्टी में उन्होंने रेड रोज प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी जो कंगना की ड्रेस से बिल्कुल मैच कर रही थी।कंगना ने बिल्कुल इसी तरह की ड्रेस ‘कट्टी-बट्टी‘ फिल्म के दिल्ली में प्रमोशन के दौरान पहन रखी थी।शायद दीपिका ने इस ड्रेस को पहनते समय यह सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा हसीन इत्तेफाक भी हो सकता है।

अक्सर ऐसा इत्तेफाक होता ही रहता है, लेकिन इसकी वजह से हीरोइनों को अपनी अच्छी-खासी फजीहत करवानी पड़ जाती है।इस बार इसकी शिकार दीपिका बनी हैं।कंगना और दीपिका के सेम ड्रेस को देखकर लगता है कि दीपिका ने कंगना की ड्रेस को कॉपी किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय