तो इसलिए ऋतिक ने छोड़ी यशराज बैनर की फिल्म!

December 03, 2015 | 01:03 PM | 2 Views
hrithik-roshan-demands-75-crores-for-yashrajs-next-movie-niharonline

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने यशराज बैनर की फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले हीं पीछे हट गए हैं।बताया जा रहा है कि जनवरी 2016 से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी जिसका निर्देशन ‘धूम-3’ फेम विक्टर कर रहे हैं।लेकिन ठीक एक महीने पहले, दिसंबर में ऋतिक ने पैर खींच लिए हैं क्योंकि ऋतिक सलमान खान के बराबर फीस चाहते हैं।
अगले साल रिलीज के लिए प्रस्तावित यशराज की रेस्लिंग मूवी के लिए सलमान खान को 75 करोड़ की फीस दी जा रही है।

ऋतिक ने बीते दिनों यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा को कहा कि उन्हें सलमान जितनी फीस दी जाए। हमारे सूत्र के मुताबिक कि ऋतिक की फीस करीब 50 करोड़ तय हुई थी।इसके बाद से विवाद शुरू हुआ।सूत्र ने बताया कि ऋतिक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सलमान 50 करोड़ लेते हैं तो वे भी इतनी रकम में काम कर लेंगे। सलमान 75 करोड़ ले रहे हैं तो वे भी कम धनराशि में काम नहीं करेंगे।

आदित्य ने समझाने की कोशिश की लेकिन ऋतिक ने जिद नहीं छोड़ी।अब वे फिल्म नहीं कर रहे हैं।अब ऋतिक ने अपने अन्य निर्देशक दोस्तों करण मल्होत्रा (अग्निपथ) और सिद्धार्थ आनंद (बैंग बैंग) वगैरह को जनवरी की डेट्स फ्री होने की बात कह दी है।संजय गुप्ता के साथ भी होम प्रोडक्शन की कहानी तय है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय