22 अगस्त को टीवी पर दिखाए जाने वाली ‘ग्रैंड मस्ती‘ अब टेलिकास्ट नहीं हो पाएगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने एडल्ट फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ को टीवी पर टेलिकास्ट किए जाने पर रोक लगा दी है। इस फिल्म को टीवी पर दिखाए जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया।ये याचिका इस फिल्म को ‘एंड पिक्चर्स’ नाम के चैनल पर प्रसारित करने से रोकने के लिए दायर की गई थी। फिल्म को 22 अगस्त को इस चैनल पर दिखाया जाना था।याचिका में कहा गया था कि फिल्म में कई डबल मीनिंग डायलॉग्स और सीन हैं जो बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं। सितंबर 2013 में रिलीज हुई ‘ग्रैंड मस्ती’ में रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी लीड रोल्स में थे।इस फिल्म में कई ऐसे सीन्स है जिसे सिर्फ एडल्ट हीं देख सकते हैं।ऐसे बच्चों के लिए ठीक नहीं है और इसे ना ही परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इसलिए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।