बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की है। फिल्मी जगत में अपनी गजब एक्टिंग से करोडों दिलों पर राज करन वाले इरफान खान, दीपिका से कुछ इस कदर प्रभावित हो गए हैं कि उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।
फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके अभिनेता इरफान खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दीपिका आज के युग की सबसे बड़ी स्टार हैं और उन्हें खुशी है कि बिग बी भी यही मानते हैं।
बॉलीवुड महानायक अमिताभ ने हाल ही में कहा था कि लोगों ने पीकू केवल दीपिका की वजह से देखी। इस पर इरफान से जब प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, मैं इस पर प्रतिक्रिया देना नहीं चाहता। अगर उन्होंने कहा है तो इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए, यह सच ही है। दीपिका बड़ी स्टार हैं और वह कलाकारों में हीरा हैं और मैं खुश हूं कि उन्होंने दीपिका के काम की तारीफ की है।