राजामौली बनाएंगे बाहुबली-3,चल रही है तैयारी

October 26, 2015 | 11:17 AM | 4 Views
baahubali_hindi_niharonline

फिल्ममेकर एसएस राजमौली ने बाहुबली-3 की तैयारी भी कर ली है। दर्शकों को बाहुबली का  सेकेंड पार्ट तो देखने को मिलेगा ही, उसका तीसरा हिस्‍सा भी उनके लिए काफी रोचक होगा। मौली ने उसकी भी रूपरेखा अभी से तैयार कर ली गई है।

फिल्ममेकर एसएस राजमौली का कहना है कि ‘बाहुबली‘ का तीसरा हिस्सा निश्चित रूप से उनके दिमाग में है। वो भी काफी राचक होगा । उन्‍होंने ये बताकर दर्शकों की उत्‍सुक्‍ता को और भी ज्‍यादा बढ़ा दिया कि यह रेगुलर देखी जाने वाली या बनने वाली फिल्मों से बिलकुल अलग होगा।

इसको लेकर राजमौली ने कहा कि ‘बाहुबली 3‘ की कहानी निश्चित रूप से उनके दिमाग में है। वहीं उससे पहले लिखे गए फिल्म के दो हिस्सों में इसके लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। दूसरे हिस्से के साथ ही यह कहानी पूरी हो जाएगी।

सूत्रों के हवाले से इस बात की खबर मिली है कि राजमौली फिल्‍म के तीसरे हिस्‍से पर काम कर रहे हैं।वहीं राजमौली ‘बाहुबली‘ के दूसरे हिस्से की चालीस फीसदी शूटिंग पूरी कर चुके हैं। बाकी शूटिंग वो नवंबर-दिसंबर में शुरू करेंगे। इसमें राणा दग्गुबाती, प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन और सत्यराज नजर आएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय